National

Karnataka में एक बार फिर फूटी Hijab की चिंगारी, किसकी आज़ादी?... किसकी जवाबदेही? | CM SiddaramaiahPunjabkesari TV

10 months ago

“हम भारत के लोग” हमारे संविधान की प्रस्तावना का पहला ध्येय वाक्य है. इस ध्येय वाक्य के आधार पर ही हमारे संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक गणराज्य की स्थापना हुई. कपड़े पहनने की भी आजादी मिली. हर किसी ने अपनी-अपनी संस्कृति के आधार पर अपने वस्त्रों को धारण किया, लेकिन लोकतांत्रिक होने के बावजूद भी हमारे देश में कपड़े पहनने को लेकर विवाद हमेशा बना रहा. ऐसे ही एक विवाद को एक बार फिर से कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने चिंगारी दिखाने का काम किया है.