National

BPSC Student Protest: Bihar में छात्रों पर लाठीचार्ज, Nitish सरकार का अत्याचार, अब क्या होगा?| PatnaPunjabkesari TV

2 months ago

BPSC के छात्र अपनी मांग को लेकर 29 दिसंबर को गांधी मैदान में छात्रों में एकत्रित हुए...इस भीड़ में एक चेहरा जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी थे....सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे...शाम होते-होते सभी छात्र जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे,..लेकिन पुलिस के जरिए उन्हें रोका गया...इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की....छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया....इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया... लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया....