POK पर कमजोर हुई Pakistan की पकड़, भारी विरोध के बीच घुटनों पर आई Pakistan government | Shehbaz SharifPunjabkesari TV
7 months ago पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है... बढ़ती महंगाई पर जनता में गुस्सा सातवें आसमान पर है... जगह-जगह लगातार हिंसा देखने को मिल रही है... वहां हिंसक प्रदर्शन से पाकिस्तान सरकार घुटनों पर आ गई है...; इस बीच स्थानीय सरकार ने बिजली दरों और ब्रेड के दामों में कटौती का ऐलान किया है... फिल्हाल, POK में हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण हैं... शुक्रवार से हीं, इस इलाके में भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है... सोमवार को चौथे दिन भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई हैं...; इसके साथ ही मरने वालों की संख्या तीन हो गई है... इनमें दो प्रदर्शनकारी और एक एसआई शामिल है... रविवार को झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे...