National

‘अयोध्या इस वक्त दिव्य है, भव्य है... क्योंकि राम आ रहे हैं’, Ayodhya Dham Railway Station | PM ModiPunjabkesari TV

11 months ago

पूरे देश की निगाहें इस वक्त राम नगरी अयोध्या पर टिकी हैं, क्योंकि राम आ रहे हैं. अयोध्या दुल्हन की तरह सजी दिख रही है. पूरा शहर तरह-तरह के फूलों की खुशबुओं से सुगंधित हो गया है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. गली, कस्बों, चौराहों पर राम जी के स्वागत में होर्डिंग्स टांगे गए हैं. देश और दुनिया ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन रही है. साढ़े पांच सौ सालों के एक लंबे संघर्ष पर राम लला की विजय हुई है. राम को अपना आराध्य मानने वाले करोड़ों देशवासियों की आस्था की विजय हुई है. इस ऐतिहासिक क्षण को हर कोई अपनी आंखों से निहार रहा है. श्रद्धालु भावुक हैं, क्योंकि राम आ रहे हैं...