National

77 दिनों में PM 23 दिन दक्षिण राज्यों में गुजारे, क्या है BJP का ‘Mission South’? | Election 2024Punjabkesari TV

7 months ago

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां 2024 के किले के फतह करने के लिए जोरो- शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है... एक तरफ राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली... तो दूसरी बीजेपी 400 पार के टारगेट को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है... पीएम मोदी खुद इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए कमान संभाल ली है... पूरब से पश्चिम,उत्तर से दक्षिण पीएम ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो कर रहे हैं... ऐसे में सवाल ये उठता है कि NDA 400 पार के लक्ष्य को कैसे हासिल करेगी... क्योंकि दक्षिण के राज्यों की बात की जाए तो यहां BJP की खास पकड़ नहीं है... जैसे- तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, उड़ीसा आदी... इस बार BJP दक्षिण के राज्यों में पैर जमाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है... पीएम मोदी ने खुद इन राज्यों की कमान संभाली है और यहां पर जनता के अपने वश में करने के लिए पीएम हर रोज रोड शो, जनसभा कर रहे हैं... क्यों कि ये बात बीजेपी को भी पता है कि अगर दक्षिण की जनता बीजेपी पर भरोसा नहीं जताती है तो किसी भी किमत पर NDA 400 पार नहीं कर पाएगी... लिहाजा पीएम मोदी बीते कई दिनों से दक्षिण के राज्यों में डेरा डाले हुए हैं... आज भी पीएम ने केरला में रैली निकाली... केरल के बाद पीएम एक बार फिर तमिलनाडु पहुंचेगे...; इससे पहले PM मोदी ने 18 मार्च को दक्षिण के ही तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया...;  तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने  INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया... मोदी ने कहा कि मुंबई में INDI अलायंस की रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है... मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है