PM Modi Kuwait Visit Update: पीएम मोदी कुवैत दौरे से क्यों मचा मुस्लिम देशों में हड़कंप! | PakistanPunjabkesari TV
4 hours ago धानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे....4 दशक बाद ये किसी भारतीय पीएम का पहला कुवैत दौरा है... पीएम मोदी से पहले 1981 में प्रधानमंत्री रहते इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था... मोदी के कुवैत पहुचते ही एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम हुआ... कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और रक्षा एवं आंतरिक मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा और अन्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया... 43 सालों बाद किसी भारतीय पीएम के कुवैत पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया..