France में PM Modi को मिला France का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ ऑनर' | PM Modi In FrancePunjabkesari TV
1 year ago जहां हर सर झुक जाये,वहीं मंदिर है... जहां हर नदी समा जाए वहीं समंदर है... जीवन की इस कर्मभूमी में युद्ध बहुत है... जो हर जंग जीत जाए वहीं मोदी जैसा सिकंदर है... तभी तो कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है... और इस लाइन में कोई अतिशयोक्ति नहीं है.. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगा... तो दूसरू तरफ ऑस्ट्रलिया के पीएम ने मोदी को बॉस कह के नवाजा... वहीं वहीं फांस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया और ये ऐसे पहले भारतीय पीएम हैं जिन्हें France का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ ऑनर' दिया गया... दुनियाभर के सभी नेताओं में पीएम मोदी की लोकप्रियता शीर्ष पर है... जो हर भारतीय के लिए गौरव की बात है... पीएम मोदी के जलवे के सामने अच्छे-अच्छे नेता पीछे रह जाते हैं... और एक बार फिर वहीं वाक्य दोहराए जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मोदी है तो मुमकिन है... ऑस्ट्रैलिया के प्रधानमंत्री ने भी भरी सभा में कहा था कि पीएम मोदी इज द बॉस