मछली वाली Video पर PM Modi ने Tejaswi Yadav को घेरा, Tejashwi Yadav ने किया पलटवार | PM Modi | FishPunjabkesari TV
8 months ago बीते दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था... जिसमें तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर में बैठकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच करते हुए नजर आ रहे थे... लंच के दौरान तेजस्वी और सहनी चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते हैं... वीडियो में तेजस्वी कहते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें 10-15 मिनट का जो भी समय मिलता है उसी दौरान वे लंच कर लेते हैं... अब इस वीडियो पर बवाल कुछ यूँ हुआ था कि वीडियो मंगलवार यानी नवरात्र के पहले दिन पोस्ट की गई थी... जिसके बाद इस वीडियो पर जमकर सियासी घमासान शुरू हो गया...