Bihar की पहली ही परीक्षा में PK और Jan Suraaj क्यों फेल? उपचुनाव में दावों और नतीजों में कितना फर्क?Punjabkesari TV
1 month ago बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के साथ ही चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी को पहली परीक्षा में ही फेल करार दिया जाने लगा है... बिहार उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी खाता खोलने में ही नहीं बल्कि कोई असर छोड़ने में भी नाकाम रही... उनके सभी चार उम्मीदवार हार गए... उनमें से तीन की जमानत जब्त हो गई... प्रशांत किशोर ने इसी साल गांधी जयंती यानी बीती 2 अक्टूबर को जब अपनी जन सुराज पार्टी की शुरुआत की थी... तब उन्होंने, कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे... इसके साथ ही उनकी पार्टी ने घोषणा की थी कि, वह चुनावी लड़ाई की अपनी शुरुआत करते हुए सभी चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी... हालांकि, जन सुराज पार्टी अपने पहले ही चुनाव में बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद कोई सीट जीत पाने में फेल हो गई... बिहार उपचुनाव में अपनी पहली परीक्षा में ही नाकाम होने और जन सुराज पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे हार से निराश नहीं हैं... बल्कि बिहार एक असफल राज्य है...