Mahakumbh 2025: कुंभ में नहाती महिलाओं की फोटो और Video बेचने वाले मामले में पुलिस ने किया भंडाफोड़!Punjabkesari TV
4 hours ago प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हुआ....महाकुंभ के अदभुत , अलौकिक, दृश्य को देखने के लिए भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा...बच्चे.... बुड्ढे....बुजुर्ग... माताओं...बहनों के इस उत्साह ने महाकुंभ को और खास बना दिया है.....लेकिन देश दुनिया से आये लोगों को क्या पता था...महाकुंभ कुछ लोगों के लिए महाविनाश लेकर आयेगा....अभी कुछ दिन पहले महाकुंभ में भगदड़ की खबर से पुरा देश आहत ही हुआ था कि इस बीच महाकुंभ से आई एक और खबर ने सबको हैरान और परेशान कर दिया.... इस खबर ने मानों महाकुंभ में आये लोगों का चैन छिन लिया हो...इस खबर से सबसे ज्यादा कोई परेशान हुआ होगा तो वह मताएं और बहने होगी...महाकुंभ में नहाते हुए लडकियों के वीडियो, फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने और बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है...