National

PFI की भारत को 24 सालों में Islamic राष्ट्र बनाने की योजना को NIA ने किया नाकाम, Chargesheet दाखिल।Punjabkesari TV

2 years ago

26 जुलाई 2022 को दक्षिण कर्नाटक के  बेलारे गांव  में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की उनकी दुकान के सामने ही कुछ लोगों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच NIA कर रही है और अब तक इस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। प्रवीण नेत्तारू की हत्या में PFI यानी Popular Front of India नामक इस्लामिक संस्था का नाम सामने आया था। आपको बता दें कि अब इसी मर्डर के मामले की जांच के दौरान NIA ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। अब इस मामले में NIA ने PFI के 20 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। NIA ने जांच करते हुए इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।