National

Prahlad Patel Statement: BJP MP बोले, 'जनता की आदत भीख मांगने की', मचा बवाल, Congress ने घेरा | RajgarhPunjabkesari TV

7 hours ago

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने... लोकतंत्र के लिए क्या खूब परिभाषा दी हैं...लोगों का, लोगों के द्वारा...लोगों के लिए... अर्थात् इस परिभाषा से समझ सकते हैं... कि लोग नेता को क्यों चुनते हैं... लोग एक योग्य नेता को चुनकर इसलिए... सत्ता में लाते हैं...कि वो नेता निस्वार्थ भाव से लोगों के हित के लिए काम करे...जनता की सेवा करे... और उनके लिए विकास कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आए...हालांकि ये कोई मांग या डिमांड नहीं हैं... बल्कि ये देश के हर एक नागरिक का हक हैं...