Pathan को किस Technology से रिलीज किया जाएगा ?Punjabkesari TV
2 years ago इन दिनों किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है बॉलीवुड की फिल्म पठान... 25 जनवरी को रिलीज से पहले बड़ी बजट में बनी इस फिल्म का पहला गाना जैसे ही रिलीज हुआ उस पर विरोध होने शुरू हो गए....फैंस से लेकर आलोचकों और धीरे धीरे धार्मिकता का रूप लेने वाले इस विरोध से शाहरुख के साथ दीपिका भी लोगों के निशाने पर आ गई...जिससे इस फिल्म को बहिष्कार करने की मांग भी उठने लगी...लेकिन इन सबके बावजूद जिस गाने को लेकर इस मूवी का विरोध हुआ... उसे मात्र दस दिनों में लगभग दस करोड़ से अधिक लोगों के मिलते समर्थन ने ये साबित कर दिया कि... इस फिल्म को देखने वाले भी है...जिन्हे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है... इन्ही लोगों को ध्यान में रखते हुए पठान के निर्माताओं ने इस फिल्म के देखने वालों के लिए एक खुशखबरी दी है...जिसे सुनकर शायद आप चौंक जाएंगे...