National

Pahalgam Terror Attack:पड़ेगा अकाल,अब क्या करेंगी Shahbaz सरकार?|Indus Treaty Suspended|PakistanPunjabkesari TV

7 hours ago

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमला ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया... बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 28 सैलानियों की जान चली गई... यह हमला पुलवामा हमले के बाद से देश में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.... आतंकियों ने पीड़ितों से उनका नाम और धर्म पूछा और धर्म से हिंदू होने पर आतंकियों ने निर्दोष सैलानियों को मौत के घाट उतार दिया..इस वीभत्स घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ  कठोर कदम उठाया है...इस आतंकी हमले के अगले दिन ही भारत सरकार ने ऐतिहासिक सिंधु जल संधि को निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया है..1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई यह जल संधि विश्व की सबसे सफल जल-साझा संधियों में से एक मानी जाती थी... यह समझौता दोनों देशों के बीच पानी के वितरण को लेकर था...हालांकि, अब भारत ने इसे रद्द करने का निर्णय लिया है.. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि भारत ने जो सिंधु जल संधि को रद्द करने का निर्णय लिया है...उससे पाकिस्तान को क्या-क्या नुकसान हो सकता है...सिंधु नदी का पानी न मिलने पर पाकिस्तान की जनता को किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है... चलिए इस वीडियो में इन्हीं सभी सवालों के जवाब सिलसिलेवार तरीके से ढूंढते है...