Pakistan पर महंगाई बम फोड़ पीएम Shehbaz Sharif Turkey रवाना | Inflation In Pakistan | Imran KhanPunjabkesari TV
1 year ago सखी सईया तो खूब ही कमात है... महंगाई डायन खाए जात है... ये शायरी तो दोस्तों आपने सुनी ही होगी... जो पाकिस्तान के हालात पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है... पाकिस्तान में गजब की महंगाई है... और आलम ये है कि... इंसान दो वक्त की रोटी भी खाने के लिए तरस रहे हैं... घरेलू सिलेंडर तीन हजार 142 रुपए में मिल रहा है... तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर 12 हजार 86 रुपए में मिल रहा है... जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि... पाकिस्तान में किस प्रकार की महंगाई है... जब सिंलेडर की कीमत इतनी ज्यादा है तो लोग खाना कैसे बनाएंगे... जब रोजमर्रा के समान की कीमत इतनी ज्यादा है तो फिर और भी सामान की कीमत क्या होगी... इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं... वहां के आवाम कह रहे हैं कि सरकार सिर्फ सांसों पर ही टैक्स नहीं लगाई है... सांस लेने पर टैक्स लगा देना चाहिए... बार- बार पाकिस्तान में आवाम पर टैक्सों का एटम बम फोड़ा जा रहा है... जिससे तंग आकर लोग कह रहे हैं कि... इससे बेहतर तो उन्हें मार दिया जाए