BJP सांसद Navneet Rana के 15 सेकंड वाले बयान पर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi का पलटवार | HyderabadPunjabkesari TV
7 months ago देश में इन दिनों चुनावी मौसम उफान पर है... अब तक तीन फेज के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है... यानी अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है... नेताओं का धुंआधार प्रचार भी जारी है... वोटरों को लामबंद करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं...; और विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हुए हैं... तो वहीं, लोकसभा चुनाव में AIMIM का गढ़ माने जाने वाली हैदराबाद वाली सीट पर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है... अभी हाल ही में बीजेपी के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहीं सांसद नवनीत राणा ने ओवैसी को लेकर विवादित बयानबाजी की थी... जिसके बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के बयान पर धमकी भरा जवाब दिया है...