Manipur में हिंसा के बीच Opposition Alliance INDIA का Imphal दौरा | Opposition Manipur VisitPunjabkesari TV
1 year ago लोकतंत्र फांसी चढ़ा... वो बोले अब सुर में साथ,भूल पाएगा न देश कभी मणिपुर के हालात... कहते हैं कि राजनीती में शाम... दाम... दंड... भेद सबका इस्तेमाल किया जाता है... कहते हैं कि नेताओं को गरीबी,महंगाई,बेराजगारी,भ्ष्टाचार,हिंसा कब याद आता है... जब चुनाव नजदीक आ जाए तो यही सभी मुद्दा उछाला जाता है... आज ये पंक्तियां विपक्षी पार्टियों के लिए बिल्कुल सटीक बैठ रहा है... दरअसल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29 जुलाई, यानी शनिवार सुबह मणिपुर के इंफाल रवाना हुए... और ये वहां 30 जुलाई तक रहेगें... इनका कहना है कि ये पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे... और फिर राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे... जिसके बाद अब सवाल ये उठता है कि क्या इन नेताओं को इतने दिन बाद ख्याल आया कि मणिपुर 3 महीने से जल रहा है... क्या विपक्षी पार्टीयों के सांसदों का मणिपुर दौरा सियासी है या फिर जनहित के भावनाओं से सराबोर... अगर सचमुच इन नेताओं को मणिपुर का चिंता होता तो जो दौरा आज ये लोग इतने दिन बाद कर रहे हैं... और कह रहे हैं कि लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे... तो वो पहले ही ये दौरा कर लिए होते तो शायद आज मणिपुर में शांति की बहाली हो गई होती... बहरहाल कहते हैं कि जब जागो तभी सवेरा