हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, सेबी प्रमुख से की इस्तीफे की मांग | Hindenburg ResearchPunjabkesari TV
5 months ago हिंडनबर्ग की सेबी प्रमुख माधवी बुच के पर लगाए गए आरोपों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.. विपक्षी नेताओं ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.. विपक्ष इन आरोपों को गंभीर बताते हुए माधवी बुच को पद से हटाने की मांग कर रहा है.... मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे महा-घोटाला करार देते हुए आरोप लगाया कि अदानी समूह से अपनी अंदरूनी मिलीभगत छिपाने के लिए माधवी बुच ने सेबी को घोटाले के पूरे दायरे की जांच नहीं करने दी... कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के अन्य सदस्यों ने हिंडनबर्ग के नए दावों के बाद इस मामले की जेपीसी से जांच की मांग की है...