Turkey-Seriya में भूकंप से हर तरफ तबाही | Turkey-Syria Earthquake | Indian Army | Operation DostPunjabkesari TV
2 years ago टर्की और सीरीया में भूकंप से मौत का आंकड़ बढ़कर 21000 के पार हो गई है... 72000 हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं... इसी बीच राहत बचाव का कार्य भी तेजी से चल रहा है... देखा जाए तो दिन पर दिन राहत बचाव कार्य के लिए चुनौतियां बढ़ती ही जा रही है... क्योंकि समय बीतने के साथ-साथ लोगों के जिंदा निकलने की उम्मीदें कम होने लगी हैं... बेघर हुए लोंगो को शून्य से 2 डिग्री नीचे तक के तापमान से जुझना पड़ रहा है... हर तरफ गम के आंसू हैं... लोग अभी भी अपनों को ढूंढ रहे हैं... भारत सरकार के 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत सेना और एनडीआरएफ की टीमें मलबे में जिंदगियां तलाश रही हैं... भारतीय खेमा ठिठुरती ठंड में बिना वक्त गंवाए चौबीसों घंटे मोर्चा संभाले हुए है... र्की के हताय प्रांत में भारतीय सेना का एक ऐसा ही फील्ड अस्पताल है जो तुर्की के घायलों के लिए मसीहा बना हुआ है....