National

ओम्स INDIA और CSIR-CRRI ने REJUBIT का किया अनावरण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रहे मौजूदPunjabkesari TV

1 month ago

टिकाऊ सड़क अवसंरचना के लिए एक ऐतिहासिक पहल के तहत, ओम्स इंडिया ने CSIR-CRRI के साथ मिलकर REJUBIT (रेजुबिट) लॉन्च किया, जो फुटपाथ रीसाइक्लिंग में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक उन्नत कायाकल्प एजेंट है।  CRRI ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की जिन्होंने आधिकारिक तौर पर रेजुबिट और इसकी अत्याधुनिक तकनीक को उद्योग के सामने पेश किया।