National

One Nation One Election पर सियासी संग्राम,JPC की Meeting में विपक्ष ने EVM पर क्या पूछा?|CongressPunjabkesari TV

9 hours ago

देश में एक देश एक चुनाव को लेकर पहल और तेज हो चुकी है....सरकार एक देश एक चुनाव लाने के लिए विपक्ष के लोगों के साथ बैठक की....सत्ता पक्ष के लोग एक देश एक चुनाव  को देश में लागू करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है....एक देश एक चुनाव को लेकर JPC की पहली बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों में नोकझोंक हुई... सत्ता पक्ष एक देश एक चुनाव लाना चाहती है....तो वहीं दुसरी तरफ JPC की पहली बैठक में कांग्रेस समेत कई विपक्ष की पार्टियां एक देश एक चुनाव को लेकर विरोध कर रही है...