'यंग प्रोग्रेसिव सिख फोरम' द्वारा Delhi में ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मानPunjabkesari TV
3 months ago ओलम्पिक और पैराओलंपिक में खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है, ऐसे में हर कोई उनका सम्मान कर रहा है। दिल्ली में यंग प्रोग्रेसिव सिख फोरम द्वारा दिल्ली में ओलम्पिक और पैराओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ये सम्मान समारोह में Olympic Council of एशिया के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह, राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी और सतनाम सिंह संधू मौजूद रहे। इस मौके पर विक्रम साहनी ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की आन और शान है, उनके मनोबल को ऊंचा रखना चाहिए।