Odisha के Jajpur में हुआ बड़ा Accident, Flyover से गिरी Passengers से भरी बस | Odisha Bus AccidentPunjabkesari TV
8 months ago ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ... जहां एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई... इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई... तो करीब 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए... जानकारी के मुताबिक ये बस ओडिशा के पूरी से कोलकता के लिए जा रही थी... और रास्ते में जाजपुर जिले में बस दुर्घटना का शिकार हो गई... ये हादसा रात के 9 बजे हुआ जब बस नेशनल हाईवे-16 पर बने बाराबती पुल को पार कर रही थी और पुल से नीचे गिर गई... घटना के वक्त बस में कुल 50 यात्री सवार थे... स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है... जिसमें कि चार पुरुष और एक महिला शामिल है.... घायल यात्रियों में से 30 लोगों का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है....