National

Khalistan समर्थक Amritpal Singh के साथियों से हटा NSA, क्या करने वाली पंजाब सरकार?| CM Mann|PunjabPunjabkesari TV

1 day ago

2025 का साल खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के लिए बेहद खास होने वाला है.. अमृतपाल सिंह... जो पंजाब के खडूर साहिब का सांसद है... अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA हटाने की योजना बना रही है... जो उनके ऊपर 22 मार्च को लागू किया गया था... सूत्रों के अनुसार, पंजाब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है... कि अब तक इस कानून की अवधि बढ़ाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है... यह बदलते घटनाक्रम से यह संकेत मिलता है कि पंजाब सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकती है... खासकर इस समय जब पंजाब सरकार ने अपनी रणनीति में बदलाव की बात की है...