TRAI का नया नियम, अब TV देखना होगा और भी सस्ता!, 3 लाख रुपये तक सस्ती हुईं Hybrid Car, जानिए कैसे?Punjabkesari TV
6 months ago दरअसल, बढ़ती महंगाई के बीच टीवी देखने वाले यूजर्स के लिए राहत की खबर आई है... भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी कि TRAI ने पे-टीवी यूजर्स के अन्य प्लेटफॉर्म पर माइग्रेशन को रोकने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स पर लगने वाले नेटवर्क कैपेसिटी फी से राहत दे दी है.. दूरसंचार नियामक ने DTH यूजर्स के लिए नया टैरिफ ऑर्डर और रेगुलेशन जारी किया है... यह टैरिफ ऑर्डर 2017 में लाए गए DTH के टैरिफ ऑर्डर को खत्म कर देगा.....