National

Nitin Gadkari Letter To Nirmala Sitharaman: मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम की GST हटाने की मांग | PM ModiPunjabkesari TV

5 months ago

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री, बीजेपी के कद्दावर नेता, संघ के करीबी माने जाने वाले नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार से बड़ी डिमांड की है... नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं... शायद इसिलिए पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच उनकी लोकप्रियता है... दरअसल गडकरी  ने 28  जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को  एक पत्र लिखा.. जिसमें उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की है... बता दें कि गडकरी की ये चिट्ठी विपक्ष को भी खुब भाया... विपक्ष ने गडकरी के मांग का खुलकर समर्थन किया... एक तरफ गडकरी के चिट्ठी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर ट्वीट कर लिखा कि भारत सरकार से हमारी मांग है कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के आधार पर जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम से जीएसटी वापस लिया जाए... इतना ही नहीं... ममता दीदी ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र की NDA सरकारो को सख्त चेतावनी भी दी... ट्वीट में आगे ममता बनर्जी ने लिखा कि अगर भारत सरकार जनविरोधी जीएसटी को वापस नहीं लेती है, तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे