Delhi में नशे और रफ्तार का कॉकटेल, Car का टायर टूटा, एयरबैग खुलेPunjabkesari TV
2 hours ago राजधानी दिल्ली में नशे और रफ्तार का कॉकटेल एक बार फिर देखने को मिला है। घटना दिल्ली के वसंतकुंज इलाके के नेल्सन मंडेला मार्ग पर शनिवार सुबह हुई। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार पेड़ से टकराकर बुरी तरह सड़क पर पलटी गई और देखते ही देखते कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में गनीमत रही कि कार सवार शख्स को मामूली चोटें आईं हैं। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का एक टायर टूट गया और गाड़ी के सारे एयरबैग खुल गए।