National

‘NEET से न्याय बाक़ी है, धांधली के पीछे काली कमाई है’, Supreme Court NEET 2024 Hearing Today | INC PMPunjabkesari TV

2 months ago

देश की व्यवस्था चरमरा गई है... एक एग्जाम भी ढंग से आयोजित नहीं हो पा रहा है... क्या सिर्फ अमीरजादों के बच्चे ही पढ़ने के हक़दार रह गए हैं?... जो 30-40 लाख डोनेशन दे सकता है, क्या सिर्फ उसी का बच्चा डॉक्टर बन सकता है?... हम रात दिन जो अपनी आंखें फोड़ते हैं, उसका कुछ भी नहीं... ये मन की भड़ास पंजाब केसरी की नहीं है... ये मन की भड़ास उन हज़ारों-लाखों अभ्यर्थियों की है, जो इस चिलचिलाती गर्मी में सड़कों पर नीट-यूपी परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों को लेकर जमकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं... अपना खून पसीने के रूप में बहा रहे हैं पर एक सवाल हमारा भी है, पिछले कुछ सालों से ऐसा क्यों हो रहा है कि, देश का लगभग एक भी एग्जाम ढंग से आयोजित नहीं हो पा रहा है?... किसी शायर ने क्या खूब लिखा था कि, उस ओर ज़माना चलता है, जिस ओर जवानी चलती है... तो हमारे देश की सरकारें, एग्जाम कंडक्ट करवाने वाली एजेंसियां, हमारे देश की इन युवा-युवतियों को किस तरफ लेकर जा रहे हैं?... क्यों उनका भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा है?... ये सवाल खुद से पूछिए... सरकार से पूछिए... एनटीए से पूछिए...