Chhattisgarh Encounter:सुरक्षाबलों ने Sukma में की बड़ी कार्रवाई,16 नक्सली ढेर,Amit Shah का ऐलान!Punjabkesari TV
2 days ago देश का एक राज्य छत्तीसगढ़....छत्तीसगढ़ में आये दिन नक्सलियों और सुरक्षाबलो के बीच मुठभेड़ होती रहती है... देश के गृहमंत्री अमित शाह देश में नक्सलवाद को खत्म करने की बात संसद में कह चुके है.. छत्तीसगढ़ में शनिवार की सुबह को फिर एक बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई... इस फायरिंग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयबी मिली है....चलिए इस वीडियो में जानने की कोशिस है कि छत्तीसगढ़ में फायरिंग के दौरान कितने नक्सलियों को मौत के घाट उतारा दिया....इसके अलावा आगे जानेगें की इस मुठभेड़ के बाद से केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?