National

Names of shopkeepers will have to be written on shops in UPPunjabkesari TV

5 months ago

कांवड़ यात्रा हो और भला यूपी में सियासी सुर्खियां न बने ऐसा हो ही नहीं सकता... ये सुर्खियां कभी कांवड़ यात्रा पर पत्थरबाजी को लेकर होती हैं या फिर कांवड़ियों के साथ प्रशासन की नोकझोंक... लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही बवाल शुरू हो गया है... बवाल ऐसा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है.... बीते दिन कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद दुकानदारों को नाम लिखने के आदेश को लेकर बवाल थमा नहीं था कि इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दुकान के बाहर मालिक का नाम और पहचान लिखना जरूरी होगा. कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है. साथ ही सीएम योगी ने ये भी आदेश दिया है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी.... सीएम योगी की ओर से जारी आदेश के संबंध में सभी जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है...;