'श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया और पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया नगर कीर्तन'Punjabkesari TV
1 day ago दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया और पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब से अरदास के बाद शुरू होकर तालकटोरा रोड, शंकर रोड, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जेल रोड से होता हुआ फतेह नगर तक निकाला जाएगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने संगतों को दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु साहिब ने दबे कुचले और जुल्मों से सताए हुए लोगों में नई रुह डालने और नौजवानों को जालमों से मुकाबला करने के लिए घुड़सवारी, नेजाबाजी के साथ-साथ हर तरह के हथियार चलाने की भी सिखलाई दी। गुरु जी का समस्त जीवन जुल्म को मिटाने के लिए बीता है।