National

जेपी नड्डा का पालम में 'आयुष्मान आरोग्य' मंदिर का दौरा, स्थानीय अस्पताल के विकास का दिया आश्वासनPunjabkesari TV

4 weeks ago

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पालम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया।  360 ग्राम पंचायतों के निवासियों ने नड्डा से पालम में एक अत्याधुनिक अस्पताल बनाने का अनुरोध किया है।  निवासियों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में 50 बिस्तरों वाला एक अस्पताल था, लेकिन वह बंद हो गया है।  पालम में स्वास्थ्य विभाग के पास 3 एकड़ जमीन उपलब्ध है, इसलिए निवासियों ने कहा कि इस जमीन का उपयोग अस्पताल बनाने के लिए किया जा सकता है।  भाजपा नेता ने इस अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया।