National

Maldives Election: मालदीव के संसदीय चुनाव में Mohamad Muizzu की बड़ी जीत | Loksabha Election 2024Punjabkesari TV

9 months ago

 

एक तरफ भारत में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है तो दुसरी तरफ मालदीव में भी संसदीय चुनाव का परिणाम सामने आ गया... संसदीय चुनाव में ड्रैगन समर्थित मुइज्जु को बड़ी सफलता हाथ लगी है... मालदीव के संसदीय चुनाव में मुइज्जु की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस पीएनसी ने करीब दो तिहाई बहुमत के साथ शानदार जीत हासिल की... बता दें कि ये चुनाव मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है... मालदीव में हो रहे संसदीय चुनाव पर दुनियाभर के लोंगो की निगाहें टिकी हुई थी... ये चुनाव सबसे ज्यादा अहम भारत और चीन के लिए था... क्योंकि मालदीव में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में दोनों ही देश भारत और चीन की नजर रहती है... दरअसल मालदीव के संसदीय चुनाव की कुल 93 सीटों में से मुइज्जू की पार्टी को 66 सीटों पर जीत मिली... इसके आलावा 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीत हुई है... इस चुनाव में मुइज्जु की जीत बड़ी सफलता इसलिए मानी जा रही है क्यों कि संसद में मुइज्जू सरकार के पास बहुमत नहीं था... बहुमत नहीं होने के कारण मुइज्जू को देश के लिए नए कानून बनाने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था... बता दें कि संसद में विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी एमडीपी के पास 44 सांसदों के साथ बहुमत था... ऐसे में मुइज्जू सरकार के लिए यह चुनाव जीतना एक प्रतिष्ठा की भी बात बन गई थी... गौरतलब है कि मालदीव में चुनाव के लिए कुल 2,07,693 लोगों ने मतदान किया... मालदीव के चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार कुल 72.96 प्रतिशत मतदान हुआ...  जिसमें 1,04,826 पुरुष और 1,02,867 महिलाएं शामिल हैं...  इससे पहले 2009 में 78.15, 2014 में 78.80 और 2019 में 81.80 फीसदी लोगों ने मतदान किया था...