Turkey और Syria में भूकंप ने मचाई तबाही, 5 दिनों में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 85 हजार घायलPunjabkesari TV
1 year ago तुर्किए और सीरिया में कुदरत का कहर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। जब कुदरत कहर बरपाती है तो सब तहस नहस होना तय है। हस्ते खेलते परिवार उजड़ जाते हैं जब कुदरत अपनी ताकत दिखाती है। तुर्किए और सीरिया में भी हमें पिछले कुछ दिनों में ऐसा ही देखने को मिला। 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने तो तुर्किए की कमर ही तोड़कर रख दी। आपको बता दें कि अब तक भूकंप की वजह से दोनों मुल्कों में कुल 24 हजार 680 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 85 हजार से ज्यादा लोग इस कुदरती आपदा में घायल हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अकेले तुर्किए में ही 20 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। अगर सीरिया की बात करें तो वहां भूकंप की वजह से 4 हजार 467 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जैसे जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो रहा है और इमारतों का मलबा हटाया जा रहा है वैसे ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मृतकों की संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है। बता दें कि आज से करीब 5 दिन पहले यानी 6 फरवरी को यह भूकंप आया था और इसने तुर्किए और सीरिया में सब तहस कर दिया।