Morbi पुल हादसे को लेकर SIT का बड़ा खुलासा, लापरवाही की बलि चढ़े थे 135 लोग, हादसे की यह थी वजहPunjabkesari TV
2 years ago 30 अक्टूबर 2022 का दिन गुजरात में 135 लोगों के लिए काल बनकर आया था। इस दिन गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से 135 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय पुल गिरने की वजह लोगों की ज्यादा तादाद को बताया जा रहा था। गुजरात सरकार ने इस हादसे की गहराई से जांच करने के लिए 5 सदस्यों की एक SIT यानी Special Investigation Team बनाई थी। 3 महीने की इस जांच के बाद गुजरात सरकार की SIT ने इस हादसे को लेकर अब अपनी प्राइमरी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है।