National

समय से एक दिन पहले क्यों खत्म किया गया Monsoon Session? Lok Sabha | Rajya sabha | Jaya Bachchan | PMPunjabkesari TV

4 months ago

वो कहते हैं न कि, हंगामे से हस्तियां हिलती हैं... ऐसा ही कुछ राज्य सभा में देखने को मिला है... जिसका असर दोनों सदनों पर पड़ा... गौरतलब है कि, पार्लियामेंट का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलना था... लेकिन, बीते शुक्रवार को उच्च सदन राज्यसभा और निचली सदन लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं... राज्य सभा में पिछले कुछ दिनों से विपक्ष लगातार सभापति जगदीप धनखड़ पर भेदभाव का आरोप लगा रहा था... शुक्रवार को दोपहर के भोजन के बाद सत्र को 3 बार स्थगित भी करना पड़ा था... इसके बाद विपक्ष के बहिर्गमन के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया...