National

Inflation: भारत में FY22 में नोटों की छपाई पर बढ़ा खर्च, FY21 से इस साल 24% ज्यादा हुआ है खर्च।Punjabkesari TV

1 year ago

#India #RBI #Currency #PrintingCost #CentralGovernment #PMModi #Finance #IndianEconomy #Inflation 




RBI के माध्यम से नोट मुद्रण लिमिटेड से RTI के माध्यम से मिले आंकड़ों के अनुसार FY22 में 10 रुपए के 1000 रुपए के नोटों का बिक्री मूल्य 960 रुपए था जिससे 10 रुपए के एक नोट की लागत सिर्फ 1 पैसा कम यानी 95 पैसे थी। 
50 रुपए के एक नोट की लागत 1.13 रुपए थी, जबकि 100 रुपए के नोट की लागत 1.77 रुपए, 200 रुपए के नोट की लागत 2.37 रुपए और 500 रुपए के नोट की लागत 2.29 रुपए है। 
नोटों की छपाई की लागत FY22 में पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। 
 इस साल 50 रुपए के नोट की कीमत में 23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि 20 रुपए के नोट की कीमत सिर्फ 1 पैसा थी। 
इस दौरान 500 रुपए के नोटों की छपाई लागत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।  

 RBI ने कुल मिलाकर नोटों की छपाई में पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी ज्यादा खर्च किए हैं। 
यह खर्च FY22 में 4984.8 करोड़ रुपए था, जोकि सालभर पहले FY21 में 4012.09 करोड़ रुपए था।