National

Delhi: 'मोहम्मदपुर गांव' का नाम बदलकर 'माधवपुरम गांव' रखने की मांग, स्थानीय लोगों में खुशीPunjabkesari TV

3 hours ago

आर.के.पुरम विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के अंदर उनकी विधानसभा में पड़ने वाले मोहम्मदपुर के गांव का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा गया जिसके बाद क्षेत्र के लोग बेहद खुश दिखाई दिए।  पूर्व निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने इस आवाज को 2021 में उठाया था और निगम से यह नाम पारित भी हो चुका था लेकिन दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी की वजह से इस नाम पर मोहर नहीं लग पाई लेकिन अब पूर्व निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने भी खुशी जाहिर की है कि उनके बड़े भाई विधायक अनिल शर्मा उनके काम को अंजाम देंगे और जल्द ही इस गांव का नाम 'माधवपुरम' हो जाएगा जो अभी मोहम्मदपुर है, स्थानीय लोगों की मानें तो मोहम्मदपुर गांव के नाम से लगता है कि वह गुलामी वाली जिंदगी अभी भी जी रहे जहां एक तरफ देश 75 साल आजादी के अमृत काल को मना रहा है तो वहीं इस तरीके के मुगलकालीन नाम से क्षेत्र के लोग भी परेशान है, वहीं क्षेत्र की जनता ने विधायक अनिल शर्मा का धन्यवाद भी जताया।