PM Modi Meets Yunus in Bangkok: पीएम मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात, Bangladesh से तल्खी होगी खत्म?Punjabkesari TV
11 hours ago बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मुलाकात की... बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को लेकर ये मुलाकात बेहद जरूर थी....अब ये सब जानकर आपके मन में सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस मुलाकात के बाद किन मुद्दों पर सहमति बनी?... राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, वैश्विक स्तर और सुरक्षा की नजर से इस मुलाकात के मायने बेहद अलग है...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं....