National

एक्शन में दिल्ली सरकार, सरकारी जमीन पर बना 'मोहल्ला क्लीनिक' बंद, जनता परेशानPunjabkesari TV

5 hours ago

दिल्ली की भलस्वा जे.जे कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने मोहल्ला क्लीनिक के बंद होने के बाद स्थानीय जनता बेहद परेशान है।  दिल्ली में किराये की जगह पर बनाए गए मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का ऐलान दिल्ली की नई सरकार द्वारा किया गया था।  भलस्वा डेयरी में सरकारी जमीन में यह मोहल्ला क्लीनिक बना हुआ है।  यह दावा है कि यहां के आम आदमी पार्टी के नेता और स्थानीय निगम पार्षद का।  इनका कहना है कि इस मोहल्ला क्लीनिक का नाम कुछ भी कर दिया जाए और इसमें कमियां भी हो सकती है, उन कमियों को दूर किया जाए लेकिन मोहल्ला क्लीनिक को बंद नहीं किया जाना चाहिए।