National

BJP New President: Nagpur दौरे के बाद सियासी हलचल तेज, Bhagwat से मिले Modi, BJP का नया अध्यक्ष कौन?Punjabkesari TV

1 day ago

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ... यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की... मुलाकात ने सियासी गलियारों में... राजनीतिक हलचल तेज कर दी हैं... पीएम मोदी के नागपुर स्थित... संघ मुख्यालय के दौरे को लेकर... पूरे देश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका हैं... वहीं पीएम मोदी का नागपुर दौरा... कई मायनों में अहम भी माना जा रहा हैं... क्योंकि ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है... जब बीजेपी संगठनात्मक स्तर पर... बदलाव की ओर बढ़ रही हैं... वहीं कई दिनों से कुछ सवाल भी.... संघ और बीजेपी के बीच... हवा में हिचकोले खाते हुए... घूम रहा हैं... और वो सवाल ये हैं कि क्या बीजेपी को... नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला हैं... और क्या संघ और बीजेपी के बीच आई... दूरी की खाई भरने वाली हैं...