Maharashtra Election: Rahul Gandhi ने PM Modi पर कसा तंज: Biden की तरह 'पीएम अपनी याददाश्त खो रहे हैं'Punjabkesari TV
1 month ago महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार थमने में अब कुछ ही घंटे का समय बचा है...18 नवंबर को प्रचार समाप्त हो जाएगा...ऐसे में अंतिम समय पर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है...जहां राहुल गांधी महाराष्ट्र में प्रचार प्रसार में जुटे थे.. तो मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड में.. वहीं पीएम मोदी विदेश यात्रा में निकल गए है...इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया.... यहां पर राहुल ने जमकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा....उन्होंने पीएम मोदी की मानसिक क्षमता पर ही सवाल उठा दिया... उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की गलतियों और भूलने की घटनाओं का हवाला देते हुए पीएम मोदी की तुलना उनसे कर दी .... और कटाक्ष करते हुए याद्दाश्त चले जाने का आरोप लगाया... ऐसे में सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से तुलना क्यों की...इसके साथ ही सवाल ये भी है कि जो महाराष्ट्र में सरकार गिराई गई उसे लेकर राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए...?