National

RJD Supremo Lalu Prasad Yadav के बयान से बिफरी BJP, ट्रेंड किया #मोदी_का_परिवार, '24' में बनेगी बात?Punjabkesari TV

11 months ago

राष्ट्रीय राजनीति के मठाधीश रहे लालू प्रसाद यादव के इन बिगड़े बोलों के बाद से देश की सबसे बड़ी पार्टी तिलमिला उठी है... शब्दों पर... वाक्यों पर... बयानों पर सियासत हाई हो गई है... मतलब चुनाव आ गया है... बीजेपी को इस बार भी नया जुम्ला मिल गया है... और वो जुम्ला है... ‘मोदी का परिवार’.... इससे पहले 19 के इलेक्शन में बीजेपी ने नारा दिया था... ‘मैं भी चौकीदार’... ये नारे बीजेपी को कोई और नहीं बल्कि विपक्ष ही हर बार दे देता है... इस बार बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव के बयान को आधार बनाया है... और चीते की चाल से लालू के इस बयान को लपका है... संपूर्ण बीजेपी अपने फायर ब्रांड नेता के लिए एकमत होकर खड़ी हो गई है कि हां, हम मोदी के परिवार हैं... ये पूरी सियासत जहां से शुरू हुई है... पहले आपको वो बयान सुनवाते हैं... दरअसल, बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में ऐतिहासिक गांधी मैदान में विपक्ष की एक बड़ी जनसभा हुई... इसको नाम दिया गया... जन विश्वास रैली... इसमें कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पोस्टपोन कर शिरकत की... धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंचे हुए थे... इसी जनसभा में जब लालू के बोलने की बारी आई तो सुनिए उन्होंने क्या कहा?... जो चर्चा का विषय बना...