Remal Cyclone: Mizoram में भारी बारिश-लैंडस्लाइड में 27 की मौत, IMD ने जारी किया Alert ! | DisasterPunjabkesari TV
6 months ago एक ऐसे समय में जब पूरा देश भीषण गर्मी से जूझ रहा है... तब चक्रवाती तूफान रेमल ने भी तबाही मचाई है... पूर्वोत्तर में रेमल तूफान जमकर तबाही मचा रहा है... इस भयानक तूफान की वजह से पूर्वोत्तर में करीब 33 लोगों की मौत हो गई है... अकेले मिजोरम में करीब 28 लोगों की जान गई है... वहीं करीब 10 लोग लापता हैं... मेल्थम में पत्थर की खदान ढहने से 14 की मौत हो गई... मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी है... असम में चार लोगों की जान रेमल तूफान की वजह से गई है... वहीं कई लोग घायल हुए हैं...; शहर में खोज और बचाव अभियान जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है...