National

Video: एक्शन मोड में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, मीट की दुकानों के तोड़े तंदूरPunjabkesari TV

3 hours ago

दिल्ली की रेखा सरकार एक्शन मोड में है।  इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके का दौरा किया।  इस दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा बेहद एक्शन मोड में दिखे।  सिरसा ने दावा किया कि राजौरी गार्डन के रिहायशी इलाकों में अवैध कच्चे मांस की दुकानों से परेशान लोग अपने घर बेचने पर मजबूर हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध ढाबे, तंदूर और मांस की दुकानें प्रदूषण के प्रमुख स्रोत हैं, ऐसे में अधिकारियों को आदेश दिया कि इन सभी को नोटिस देकर तत्काल बंद कराया जाए, बिजली कनेक्शन काटा जाए।  इस दौरान मीट की दुकानों के तंदूर भी तोड़े गए।