National

मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिल्ली में क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजनPunjabkesari TV

1 day ago

मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिल्ली में क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया।  इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया।  8 टीमें साउथ, ईस्ट, नॉर्थ और करोल बाग और NDMC जोन की थी।  इस टीम के खिलाड़ी दिल्ली के सफाई करने वाले कर्मचारी है जो दिल्ली में कूड़ा उठाने और सफाई का काम करते है।  इस टूर्नामेंट का थीम भी स्वच्छ भारत रखा गया था।  इस मौके पर दिल्ली के विधायक अजय महावर और MCD शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष संदीप कपूर और एम.एम.पाल सिंह गोल्डी ने विजेताओं को बधाई और ट्रॉफी दी। आयोजक एम एम पाल सिंह गोल्डी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना और स्वच्छ रखना मेरा मकसद है।