National

G7 Summit 2024 Italy Updates: एक और सेल्फी, ‘Hello #melodi Team’ | Georgia Meloni | PM Narendra ModiPunjabkesari TV

6 months ago

मुलाकातों के कई वीडियोज तो आपने सोशल मीडिया पर खूब ही देखे होंगे... कई वीडियोज ऐसे भी देखे होंगे... जिनमें, इटली की बेहद खूबसूरत प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत करते नजर आए हैं... लेकिन, अब ये जी-7 समिट में ली गई सेल्फी देखिए... हंसती हुई इटली की खूबसूरत प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और उनके हाथ में सेल्फी लेने वाले स्टाइल में मोबाइल... पास में खड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेलोनी के साथ सेल्फी क्लिक करवाने में मग्न... खिलखिलाहट भी पीएम मोदी और पीएम मेलोनी के चेहरे पर देखने के लायक... लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये सेल्फी इस वक्त खूब जमकर वायरल हो रही है... सत्ताधारी दल बीजेपी इस सेल्फी की खूब सराहना कर रहा है... बीजेपी फॉर इंडिया ने अपनी एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि, “पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग!”...