National

Delhi के इस 'निर्दलीय उम्मीदवार' ने सभी पार्टियों के लिए खड़ी कर दी मुश्किल, फूलों की हुई बौछारPunjabkesari TV

5 hours ago

महरौली विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार 'बाल योगी बाबा बालक नाथ' की शक्ति प्रदर्शन ने सभी राजनीतिक दलों के चुनाव का समीकरण बदल दिया है। महरौली के बाजार में हजारों की संख्या में बाल योगी बाबा बालक नाथ के समर्थन में लोगों ने पदयात्रा निकाली।  महरौली विधानसभा के गांव में बाल योगी को पूजनीय माना जाता है और बाबा के प्रति लोगों में काफी आस्था भी है इसलिए इस रैली में बाबा जिससे भी मिलते थे सभी लोग बाबा को फूल चढ़ाकर माला पहनाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए।  जाहिर है भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार भी इस विधानसभा में चुनावी मैदान में उतरे हैं लेकिन इस निर्दलीय उम्मीदवार के साथ जिस तरह स्थानीय लोगों का जन समर्थन देखने को मिल रहा है इससे साफ लगता है कि बाबा की भागीदारी महरौली विधानसभा में निर्णायक होने वाली है।