Kolkata Rape-Murder Case पर President Droupadi Murmu का बड़ा बयान! West Bengal में लगेगी Emergency?Punjabkesari TV
3 months ago कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान सामने आया है... उन्होंने अपने एक्स (https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1828760456716255480) हैंडल की एक पोस्ट में कहा कि, “कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है... जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध और भयभीत हो गई... इससे भी अधिक निराशाजनक बात यह है कि यह अपनी तरह की एकमात्र घटना नहीं थी; यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है... कोलकाता में जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर घूम रहे थे... पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं... कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता... राष्ट्र का आक्रोशित होना तय है, और मैं भी... हमें अपनी बेटियों के प्रति यह दायित्व है कि हम उनके भय से मुक्ति पाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें... फिर हम सामूहिक रूप से अगले रक्षाबंधन पर उन बच्चों की मासूम जिज्ञासा का दृढ़ उत्तर दे सकेंगे... आइए हम सामूहिक रूप से कहें कि अब बहुत हो गया.”...