पीला पंजा बरपा रहा कहर, अब देवली में चला MCD का बुलडोजरPunjabkesari TV
1 month ago दिल्ली में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है। राजधानी के तमाम इलाकों में अतिक्रमण जरूर देखने को मिलेगा। सबसे अधिक अतिक्रमण सड़कों पर दुकानदार और रेडी पटरी लगाने वाले करते हैं। अतिक्रमण के चलते दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर लंबा जाम तक लग जाता है लेकिन अब अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम एक्शन में है। सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को एमसीडी के बुलडोजर ध्वस्त कर रहे हैं। ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के देवली रोड इलाके का है, जहां दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर द्वारा देवली रोड पर कार्रवाई की गई। देवली रोड पर सैकड़ों दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानों के बड़े-बड़े होडिंग बोर्ड्स को दिल्ली नगर निगम के बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद स्थानीय दुकानदार काफी नाराज दिखे। कई लोगों का आरोप है कि बिना कोई नोटिस के उनकी दुकानों के होडिंग बोर्ड्स तोड़ दिए गए. दिल्ली नगर निगम के बुलडोजरों द्वारा दुकानों के सामने बने रैंप को भी तोड़ा गया।